Thursday 8 April 2021

Covishield वैक्सीन के शेल्फ लाइफ में बदलाव से WHO का इनकार, सीरम इंस्टीट्यूट की अर्जी ठुकराई

Covishield वैक्सीन के शेल्फ लाइफ में बदलाव से WHO का इनकार, सीरम इंस्टीट्यूट की अर्जी ठुकराई.

WHO denied the Shelf life extension of Covishield.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) ने Serum Institute of India की बनाई हुई Covishield vaccine की शेल्फ लाइफ को बढ़ाने की याचिका खारिज कर दी है। WHO ने कारण बताते हुए कहा है कि इसके लिए दिया गया डेटा पर्याप्त नहीं है।

जिनेवा
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने Serum Institute of India  की बनाई हुई कोविशील्ड वैक्सीन की shelf life को बढ़ाने की याचिका खारिज कर दी है। WHO ने कारण बताते हुए कहा है कि इसके लिए दिया गया डेटा पर्याप्त नहीं है। Serum institute ने कुछ दिनों पहले डब्लूएचओ से अपील की थी कि उसकी vaccine की शेल्फ लाइफ को 6 महीने से बढ़ाकर 9 महीने तक किया जाए।

What is shelf Life. क्या होती है Shelf life

किसी भी vaccine की manufacturing से लेकर उपयोग किए जाने की आखिरी तिथि को shelf life  कहा जाता है। सामान्य शब्दों में इसे vaccine के expiry date से जोड़कर देखा जाता है। इस अवधि के बाद vaccine का उपयोग करना वर्जित होता है। डब्ल्यूएचओ ने इस मामले पर चर्चा करने के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) के साथ बैठक की भी मांग की है

भारत पहले ही shelf life बढ़ाने को दे चुका है मंजूरी

भारत के ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने पहले ही कोविशील्ड की शेल्फ लाइफ को अपनी निर्माण तिथि से छह से नौ महीने तक बढ़ा दिया है। फरवरी में पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को लिखे एक पत्र में DCGI ने कहा था कि उसे 'कोविशिल्ड वैक्सीन के शेल्फ लाइफ के 9 month तक विस्तार को लेकर कोई आपत्ति नहीं है। यह शेल्फ लाइफ वैक्सीन के multi-dose glass vial (10 डोज़ -5 मि.ली.) पर लागू होगी।

Britain में Astra Zeneca वैक्सीन की शेल्फ लाइफ 6 महीने

ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के डॉ V G Somani ने पत्र में कहा था कि आपको अभी तक label नहीं किए गए vaccine और जो उपलब्ध stock की शेल्फ लाइफ 9 महीने तक बढ़ाने का अधिकार है। DCGI के फैसले से अस्पतालों में खराब हो रही वैक्सीन को बचाने में मदद मिलने की उम्मीद है। 22 फरवरी को UK ड्रग रेगुलेट ने भी Astra Zeneca  की वैक्सीन की शेल्फ लाइफ 6 महीने बताई है।